वडोदरा। विश्वामित्री नदी में बाढ़ आने से वडोदरा में लोगों को भारी नुकसान हुआ है। सरकार की ओर से पीड़ियों को पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया गया है, इससे लोग काफी नाराज हैं। कांग्रेस द्वारा 12 सितंबर को जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की जाएगी। इस दौरान क्षेत्रीय और राष्ट्रीय नेता मौजूद रहेंगे।
जनआक्रोश रैली 12 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे सयाजीनगर गृह अकोटा से निकलकर कलेक्टर कार्यालय तक जाएगी। कलेक्टर को ज्ञापन देकर पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग करेंगे।