कानपुर। भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। टेस्ट मैच चार स्तरीय सुरक्षा घेरे में होगा. दोनों टीमों के खिलाड़ी सुपर जोन में होंगे। जोन में वीवीआईपी मेहमानों, सेक्टर में वीआईपी दर्शकों और सब सेक्टर में क्रिकेट प्रशंसकों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
खासतौर पर टेस्ट मैचों के लिए एक अलग पुलिस सेल भी बनाई गई है। जिसका कार्यालय स्टेडियम में ही रखा जाएगा। बांग्लादेश में चल रही अशांति और वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के कारण टेस्ट मैच की सुरक्षा के लिए पूरे स्टेडियम की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी, ताकि ये मैच बिना किसी विवाद के पूरा हो।
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, यूपीसीए (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के वेन्यू डायरेक्टर डाॅ. संजय कपूर और डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह, एडिशनल डीपीसी सेंट्रल महेश कुमार, एसीपी शिखर और सृष्टि सिंह के साथ पूरे स्टेडियम का दौरा किया।