नई दिल्ली। देशभर में धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। जगह-जगह गणेश प्रतिमाएं स्थापित कर विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई. चंद्रचूड़ ने अपने आवास पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की है। आज 11 सितंबर को उनके घर पर गणेश पूजा का आयोजन किया गया। इसमें सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी घर पूजा करने पहुंचे। उन्होंने सीजेआई चंद्रचूड़ के साथ भगवान गणेश की आरती की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया(X) पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है- सीजेआई न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ जी के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ। भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।