नई दिल्ली। बुधवार को कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में शामिल करने का फैसला लिया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस फैसले का उद्देश्य 6 करोड़ बुजुर्गाें को 5 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा कवर से लाभान्वित करना है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को नया कार्ड जारी किया जाएगा।
केंद्र सरकार की योजना के अनुसार 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को, आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा। जिन बुजुर्गों का परिवार पहले से आयुष्मान योजना में शामिल हैं, वे सालाना 5 लाख रुपए तक के अतिरिक्त साझा टॉप-अप कवर के पात्र होंगे।
इसके अलावा पीएम ई-बस पेमेंट सिक्योरिटी मैकेनिज्म का भी ऐलान किया गया है। इसके तहत 169 शहरों में 38,000 ई-बसें चलाई जाएंगी। सरकार ने 31,350 मेगावाट जलविद्युत परियोजनाओं के लिए 12,461 रुपए के खर्च का मंजूरी दी है।