बनासकांठा। शक्तिपीठ अंबाजी में भादरवी पूनम का मेला 12 सितंबर से शुरू हो रहा है। मेले में गुजरात समेत देशभर से श्रद्धालु माताजी का दर्शन करने आते हैं। अंबाजी में भादरवी पूनम का विशेष महत्व है। इस दौरान भक्त दूर-दूर से पैदल चलकर आते हैं। पैदल यात्री अभी से अंबाजी के धाम में पहुंचने लगे हैं। जिला प्रशासन की ओर से भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। भादरवी पूनम मेले को लेकर भक्त अलग-अलग अंदाज में मंदिर में पहुंच रहे हैं। एक भक्त सिर पर कलश रखकर नाचते हुए अनोखे अंदाज में पैदल में मंदिर की ओर जा रहा है। गुजरात इन्फार्मेशन ने इसका वीडियो सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट किया है।