लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पति-पत्नी दो साल के बच्चे को लेकर रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से रील बना रहे थे, तभी ट्रेन आ गई और तीनों की कटकर मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। खीरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि हादसे में पति-पत्नी और बच्चे की मौत हुई है। बुधवार को सुबह करीबन 9:30 बजे मोहम्मद अहमद (30) निवासी शेख टोला, लहरपुर जिला सीतापुर, उनकी पत्नी नाजनीन (24) दो साल के बेटे अकरम को लेकर रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे, तभी लखनऊ-पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन आ गई और तीनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।