अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को मेट्रो रेल नेटवर्क के दूसरे चरण का गांधीनगर स्थित सेक्टर-1 से शुभारंभ करेंगे। इसके बाद अहमदाबाद-गांधीनगर के बीच मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (GMRC) ने अहमदाबाद और गांधीनगर को मेट्रो से जोड़ने का कम पूरा कर लिया है। गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जीएमआरसी) ने मेट्रो रेल नेटवर्क का निर्माण दूसरे चरण में किया है। यह मार्ग अहमदाबाद और गांधीनगर के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे जीएनएलयू, पीडीईयू, गिफ्ट सिटी, रायसन, रैंडेसन, ढोलकुआ सर्किल, इन्फोसिटी और सेक्टर-1 क्षेत्र को कवर करेगा।
मेट्रो का दूसरा चरण मोटेरा से गांधीनगर तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। दूसरे चरण का एक कॉरिडोर गिफ्ट सिटी तक जाएगा। यह चरण 21 किमी का है, जिसमें शुरुआत में गांधीनगर के आठ स्टेशनों पर मेट्रो चलेगी। आने वाले समय में मेट्रो सचिवालय, अक्षरधाम, पुराना सचिवालय, सेक्टर 16, सेक्टर 24 और महात्मा मंदिर तक जाएगी। मेट्रो के दूसरे चरण से अहमदाबाद और गांधीनगर के कर्मचारियों और पर्यटकों को राहत मिलेगी। अहमदाबाद से गांधीनगर को जोड़ने वाली मेट्रो के फेज-2 प्रोजेक्ट के लिए सरकार 5,384 करोड़ रुपये खर्च करेगी।