भुज। कच्छ में एक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाने के लिए गांधीधाम नगर पालिका, अंजार नगर पालिका और कंडला टिम्बर एसोसिएशन की 8 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।
मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि मेघपर बोरीची के नजदीक स्थित जीनस कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई। कंपनी में इलेक्ट्रिक सामान बनाया जाता है। आग लगने की सूचना मिलते ही अंजार के तहसीलदार, पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि कंपनी में फायर सेफ्टी के उपकरण नहीं थे, इससे आग ने विकराल स्वरूप ले लिया।