भुवनेश्वर। ओडिशा के बौद्ध जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों को सांप ने काट लिया। सांप के काटने से 3 सगी बहनों की मौत हो गई है, वहीं पिता की हालत नाजुक है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। तीनों बहनों के नाम सुधिरेखा (13 साल), शुभरेखा मलिक (12 साल) और सौरभी मलिक (3 साल) है।
ये घटना रविवार रात की है। टिकरपाड़ा पंचायत के अंतर्गत चरियापाली गांव निवासी सुलेंद्र मलिक अपने परिवार के साथ सोये हुए थे, तभी रात में जब बेटियों की तबीयत बिगड़ी तो पूरा परिवार जाग गया। बेटियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। सुलेन्द्र ने देखा कि पास ही एक साँप घूम रहा है। उसने मदद के लिए अपनी पत्नी को बुलाया। इसके बाद चारों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में तीनों बहनों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, सुलेंद्र को बौद्ध जिला अस्पताल से विमसार मेडिकल कॉलेज बुर्ला रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुलेंद्र की हालत भी गंभीर है।