बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में रविवार, 8 सितंबर को आसमान से बिजली गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। यह पूरा मामला बलौदाबाजार के लटूवा के पास स्थित मोहतरा गांव की है।
हादसे के दौरान सभी लोग खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच भारी बारिश होने लगी और भीगने से बचने के लिए सभी तालाब के किनारे एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए, तभी आसमान से बिजली गिर गई। पेड़ के नीचे खड़े लाेग बिजली की चपेट में आ गए। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।,घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।