वडोदरा। यहां के हरणी रोड पर मीरा चाैराहे के पास हीरानगर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से स्थापित गणेशजी की मूर्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। नाथ संप्रदाय के महंत ज्योर्तिनाथ ने आरोप लगाया है कि स्वामीनारायण संप्रदाय के संस्थापक घनश्याम स्वामी को भगवान गणेशजी की मूर्ति के ऊपर स्थापित करने से सनातनी हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं और उन्होंने आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी है।
ज्योर्तिनाथजी का कहना है कि स्वामीनारायण संप्रदाय द्वारा पहले भी हिन्दु देवी-देवताओं के अपमान की घटनाएं हुई थीं और गंभीर विवाद हुए थे। सालंगपुर में हनुमानजी को घनश्याम स्वामी की सेवा करते दिखाया गया था। विवाद बढ़ने के बाद सालंगपुर मंदिर के स्वामी ने विवादास्पद भित्ति चित्रों को हटा दिया था।
महंत ज्योर्तिनाथ ने कहा कि हीरानगर ट्रस्ट द्वारा स्थापित गणेशजी की प्रतिमा को देखकर ऐसा लगता है कि गणेशजी को नीचा दिखाने के लिए इसे इस प्रकार डिजाइन किया गया है। गणेशजी से बड़ा कोई नहीं हो सकता है। हमने आयोजकों को यह बात बता दी है, अगर मूर्ति नहीं बदली गई तो हम कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे और हिन्दु अखाड़े मैदान में उतरेंगे।