अहमदाबाद/साबरकांठा। पिछले दिनों हुई भारी बारिश से गुजरात की नदियां उफान पर हैं। मूसलाधार बारिश के बाद साबरकांठा के ईडर तहसील में कडियादरा के पास नदी के तेज बहान में कार समेत दो लोग फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू करके दोनों की जान बचाई। साबरकांठा के कलेक्टर ने सोशल मीडिया(X) पर पूरी घटना की जानकारी दी है।