पेरिस। भारत की सिमरन शर्मा ने महिला 200 मीटर टी12 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। सिमरन शर्मा 100 मीटर में पदक जीतने से चूक गई थीं, लेकिन 200 मीटर में कांस्य पदक लाने में सफल रहीं। भारत अब तक पेरिस पैरालंपिक में छह स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य पदक समेत 28 पदक जीत चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट किया है- पेरिस पैरालिंपिक में महिलाओं की 200 मीटर टी12 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर सिमरन शर्मा को बधाई! उनकी सफलता कई लोगों को प्रेरित करेगी। उत्कृष्टता और कौशल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उल्लेखनीय है।