अहमदाबाद/बनासकांठा। बनासकांठा जिले में प्रसिद्ध शक्तिपीठ अंबाजी में हर साल भाद्रपद पूर्णिमा पर मेले का आयोजन किया जाता है। जिसे भादरवी पूनम कहा जाता है। गुजरात समेत देशभर से श्रद्धालु अंबाजी का दर्शन करने आते हैं। इस साल 12 से 18 सितंबर तक अंबाजी में भादरवी पूनम का महामेल आयोजित होने जा रहा है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से मेले का आयोजन किया जाता है।
पर्यटन एवं तीर्थाटन विकास बोर्ड के सचिव राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में अंबाजी मंदिर हॉल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें मेले के लिए गठित विभिन्न समितियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान तीर्थयात्रियों को मेले से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए क्यूआर कोड लॉन्च किया गया।
मंदिर के प्रशासक कौशिकभाई मोदी ने प्रेजेन्टेशन के जरिए मेले से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। पर्यटन एवं तीर्थाटन विकास बोर्ड के सचिव राजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का लाभ दूरदराज के तीर्थयात्रियों तक पहुंचे। हर साल भादरवी पूनम के महामेला में आने वाले भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष इन सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा ताकि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सुखद अनुभव हो। हर साल मेले का दायरा बढ़ता है और विशेष व्यवस्थाएं की जाती हैं। भादरवी पूनम दौरान बस व्यवस्था, आवास एवं भोजन व्यवस्था, पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधाएं, साफ-सफाई, कानून व्यवस्था, यातायात नियमन, प्रकाश व्यवस्था, मंदिर में दर्शन व्यवस्था, सुरक्षा-संरक्षा, प्रचार-प्रसार आदि का पर्याप्त ध्यान रखा जाएगा।