जामनगर। गुजरात के जामनगर में पिछले 15 सालों से सौराष्ट्र लड्डू प्रतियाेगिता का आयोजन किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लड्डू खाने की प्रतियोगिता का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हर उम्र और हर वर्ग के लोगों को लड्डू खाने की प्रतियोगिता में भाग लेते हुए दिखाया गया है। 7 सितंबर को 10 दिवसीय गणेशोत्सव शुरू हो गया गया। जामनगर में गणेश चतुर्थी पर लड्डू खाने की एक अनोखी प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। गणेशजी को लड्डू का प्रसाद चढ़ाने के बाद लड्डू खाने की प्रतियोगिता आयोजित होती है।
इस बार की प्रतियोगिता में 49 प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमें 100 ग्राम के लड्डू और शुद्ध घी की दाल खाने की प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता तीन श्रेणियों पुरुष, महिला और बच्चों में आयोजित की गई। पुरुष वर्ग में सवजीभाई मकवाना ने 12 लड्डू खाकर प्रथम स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में 9 लड्डू खाकर पद्मिनी गजेरा विजेता रहीं, जबकि बच्चों के वर्ग में आरुष ठाकर ने 5 लड्डू खाकर प्रथम स्थान हासिल किया। आयोजकों के अनुसा इस साल प्रतिभागियों की कम संख्या के बावजूद प्रतियोगिता बेहद रोमांचक रही। विजेताओं को विशेष पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह अनोखी प्रतियोगिता सौराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने का एक प्रयास है।