गोरखपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गोरखपुर में सैनिक स्कूल का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव हो रहा है। शिक्षा से ही समाज में बदलाव हो सकता है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि उत्तर प्रदेश सात साल पहले कैसा था, याद करें। यहां का नाम सुनकर लोग डरते थे, पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब उस डर को ही डरा दिया। यहां विकास की अद्भुत गंगा बह रही है। उपराष्ट्रपति ने सीएम योगी की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आपने जो चामत्कारिक कार्य किया है, उसकी गूंज हर जगह है।