अमरेली। भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर अमरेली के ईश्वरिया गांव पहुंचे पुरूषोत्तम रूपाला का गणेश चतुर्थी के दिन मोदक से वजन किया गया है। इसके बाद पूरे गांव के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान इफको के चेयरमैन दिलीप संघाणी, अमरोली के पूर्व भाजपा सांसद भरत सुतरिया, विधानसभा के दंडक कौशिक वेकरिया, इफको के चेयरमैन दिलीप संघाणी मौजूद रहे।