Wednesday, March 19, 2025
Homeप्रादेशिकउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गोरखपुर में सैनिक स्कूल का लोकार्पण किया, सीएम...

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गोरखपुर में सैनिक स्कूल का लोकार्पण किया, सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे

गोरखपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गोरखपुर में सैनिक स्कूल का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव हो रहा है। शिक्षा से ही समाज में बदलाव हो सकता है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि उत्तर प्रदेश सात साल पहले कैसा था, याद करें। यहां का नाम सुनकर लोग डरते थे, पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब उस डर को ही डरा दिया। यहां विकास की अद्भुत गंगा बह रही है। उपराष्ट्रपति ने सीएम योगी की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आपने जो चामत्कारिक कार्य किया है, उसकी गूंज हर जगह है।

49 एकड़ में फैले इस स्कूल के निर्माण में 176 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस सैनिक स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को आवासीय सुविधा के साथ शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था है। यहां 1 जुलाई से पढ़ाई शुरू हो चुकी है। पहले चरण में प्रवेश परीक्षा के जरिए कक्षा 6 और 9 में 84-84 छात्रों को प्रवेश दिया गया है। इसमें 128 छात्र आैर 40 छात्राएं हैं। सैनिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग परिसर हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments