हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रोडवेज बस और मैक्स पिकअप की टक्कर में 15 लाेगों की मौत हाे गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैक्स में 30 लोग सवार थे, जो तेरहवीं भाेज खाकर वापस आ रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। दर्दनाक हादसा आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर मीतई गांव के पास हुआ। मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करके दुख जताया है। पीएम ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।