Friday, March 14, 2025
Homeसूरतबैंक में नौकरी करने वाली युवती का आरोप- उधना थाने के कांस्टेबल...

बैंक में नौकरी करने वाली युवती का आरोप- उधना थाने के कांस्टेबल ने चाकू की नोंक पर दुष्कर्म किया

सूरत। उधना थाने के कांस्टेबल रणजीत मोरी पर डिंडोली की युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता एक्सिस बैंक में असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी करती है। युवती का आरोप है कि उधना थाने कांस्टेबल कभी भी बैंक में घुस जाता था, उसे ऑटोरिक्शा में अगवा किया और बार-बार उसके घर आकर दुष्कर्म किया। वह पिछले डेढ़ साल से उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर युवती ने पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत से शिकायत की है। कमिश्नर के आदेश पर डिंडोली पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब चर्चा ये है कि कई पुलिस अधिकारी आरोपी कांस्टेबल को बचाने में लग गए हैं।
कमिश्नर से की गई शिकायत में युवती ने बताया कि आरोपी पिछले कुछ सालों पर उस पर शादी करने का दबाव डाल रहा था। युवती ने शादी करने से इनकार किया तो आरोपी ने जहर पीकर जान देने का नाटक किया। इतना ही नहीं जून महीने में उसके घर में घुस गया और चाकू की नोंक पर दुष्कर्म किया। आरोपी ने युवती को परेशान करने के लिए उसकी सगाई भी तुड़वा दी थी।
आरोपी युवती से शादी करने के लिए सिंदूर और मंगलसूत्र लेकर बैंक में पहुंच गया और जबरदस्ती करने लगा। बैंक कर्मचारियों ने रोकने की कोशिश ताे सिंदूर युवती पर फेंक दिया। युवती का आरोप है कि वह ऑटो में बैठकर घर जा रही थी तो आरोपी ने रिक्शे को टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया था। डिंडोली थाने के इंस्पेक्टर आरजे चूड़ासमा ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments