इस्लामाबाद। कंगाली में जी रहा पाकिस्तान अपनी आदत से मजबूर है। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के बाद अब जूनागढ़ को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगला है। पाकिस्तान ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने जूनागढ़ पर अवैध कब्जा किया हुआ है।
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बोलते हुए कहा कि भारत ने 1948 में गुजरात के जूनागढ़ पर कब्जा कर लिया था। इस रियासत पर भारत का अवैध कब्जा है और इसे लेकर पाकिस्तान की नीति शुरू से ही स्पष्ट रही है। जूनागढ़ को पाकिस्तान में मिला लिया गया। देश इस मामले को ऐतिहासिक और कानूनी नजरिये से देखता है। जूनागढ़ पाकिस्तान का हिस्सा था और भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रस्ताव का उल्लंघन करते हुए इस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
जम्मू-कश्मीर को लेकर मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि पाकिस्तान ने जूनागढ़ का मुद्दा हमेशा राजनीतिक और कूटनीतिक मंच पर उठाया है। पाकिस्तान जूनागढ़ मुद्दे को भी भारत के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (IIOJK) की तरह एक अधूरा एजेंडा मानता है। पाकिस्तान यहीं नहीं रुका। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रस्ताव के माध्यम से कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान मांगा। साथ ही जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का भविष्य संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव और जम्मू-कश्मीर के लोगों की इच्छा के मुताबिक तय किया जाएगा। 2019 में भारत द्वारा उठाए गए कदम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का उल्लंघन है। भारत को 5 अगस्त 2019 को लिया गया फैसला रद्द करना चाहिए।
गौरतलब है कि जूनागढ़ को लेकर पाकिस्तान पहले भी झूठे दावे कर चुका है। साल 2020 में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने नया राजनीतिक नक्शा जारी किया था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अपना हिस्सा बताने के साथ जूनागढ़ को भी इसमें शामिल किया था।
पाकिस्तान ने फिर उगला जहर; जूनागढ़ पर भारत के कब्जे को बताया अवैध
RELATED ARTICLES