Thursday, March 20, 2025
Homeराष्ट्रीयहरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों की सूची जारी की, पहलवान विनेश...

हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों की सूची जारी की, पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से दिया टिकट

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है। पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद आज पार्टी ने 31 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। लिस्ट के मुताबिक विनेश फोगाट जुलाना सीट से चुनाव लड़ेंगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला से, नूंह से आफताब अहमद, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान होडल से और बादली सीट से मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स को टिकट दिया गया है।
टिकट मिलने के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया(X) पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- मैं कांग्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं, क्योंकि बुरे समय में ही पता चलता है- अपना कौन है। जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तो भाजपा को छोड़कर आप सभी हमारे साथ थे। आप हमारे दर्द और आंसुओं को समझ पा रहे थे। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं, जो महिलाओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ी है और सड़क से संसद तक उनके हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है।

उम्मीदवारों के नए नाम तय करने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को भी देर शाम लंबी बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अजय माकन, दीपक बाबरिया, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसके बाद 31 नामों की सूची देर रात जारी की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments