अहमदाबाद। गुजरात में ड्रग्स सप्लाई करने वाले माफियाओं को पुलिस का कोई डर नहीं है। पिछले दिनों समुद्री रास्ते से ड्रग्स पहुंचाने की कोशिश की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस बार ड्रग माफियाओं ने समुद्र के रास्ते सप्लाई करने की बजाय खुलेआम ट्रकों में भरकर ड्रग्स पहुंचाने की कोशिश की है। अहमदाबाद से करीब 1600 किलोमीटर दूर ओडिशा से ट्रकों के जरिए गांजा की तस्करी की कोशिश की गई। हालांकि, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने वटवा जीआईडीसी में गांजा-ड्रग्स की डिलीवरी करने से पहले ही सात आरोपियों को पकड़ लिया।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए जीआईडीसी फेज-4, वटवा में एक गोदाम पर दबिश देकर 42 लाख रुपए मूल्य के 200 किलोग्राम गांजे के साथ दो मुख्य आरोपियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया। गांजा ओडिशा के गंजाम जिले से लाया गया था और इसे अहमदाबाद से गुजरात के अलग-अलग शहरों में आपूर्ति की जानी थी। बताया जाता है कि ओडिशा के गंजाम जिले से 1100 किलो गांजा लाया गया था। इसे अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करने के बाद 200 किलो गांजा गुजरात लाया गया था।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को खुफिया सूचना मिली थी कि ओडिशा के गंजाम जिले से एक ट्रक में करोड़ों रुपए कीमत का 1100 किलोग्राम गांजा अहमदाबाद के जीआईडीसी फेज-4 स्थित कृष इंडस्ट्रियल पार्क के गोदाम में लाया गया है और ट्रक को खाली किया जा रहा है। शुक्रवार को सुबह पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर गोदाम में छापेमारी की, जिसमें ट्रक से खाली कराए जा रहे 200 किलो गांजा के साथ सात लोगों को दबोच लिया। शुरुआती जांच में गिरफ्तार आरोपियों के नाम मणीगदन मुद्दलियार, कुमार अरुण पांडे, संजय साहू, सुशांत गौड़ा, अजय तुफान स्वैन, लाबा गौड़ा और संदीप साहू हैं। इसमें से पांच आरोपी ओडिशा और दो अहमदाबाद के हैं।