Monday, March 17, 2025
Homeराष्ट्रीयप्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के साथ 4 समझौतों पर हस्ताक्षर किए, कहा-...

प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के साथ 4 समझौतों पर हस्ताक्षर किए, कहा- हम भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर यात्रा के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की, इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के लिए चार समझौता करार पर हस्ताक्षर किए गए। ये समझौता करार डिजिटल प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर, स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्रों, शैक्षणिक सहयोग और कौशल विकास पर आधारित हैं।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सिंगापुर हर विकासशील देशों के लिए एक प्रेरणा है। हम भी भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं और मुझे खुशी है कि हम इस दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं।
डीपीआई, साइबर-सुरक्षा, 5जी, सुपर-कंप्यूटिंग और एआई प्रौद्योगिकियों पर समझौता करार किए गए। इसके साथ ही भारत में सिंगापुर की सेमीकंडक्टर कंपनियों के निवेश को लेकर एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा दोनों देशों ने स्वास्थ्य सेवाओं, तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा में कौशल विकास के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि सिंगापुर भारतीय अर्थव्यवस्था में लगभग 160 अरब डॉलर के निवेश के साथ भारत का एक प्रमुख आर्थिक भागीदार है। दोनों देशों ने रक्षा-सुरक्षा, समुद्री डोमेन जागरूकता, शिक्षा, एआई, फिनटेक, नई प्रौद्योगिकी डोमेन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और ज्ञान साझाकरण के क्षेत्रों की भी समीक्षा की।
बता दें, पीएम मोदी छह साल बाद सिंगापुर गए हैं। मोदी का सिंगापुर दौरा भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के लिए अहम है। आसियान देशों में सिंगापुर भारत का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। यह भारत का छठा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार भी है। भारत में आने वाले एफडीआई का मुख्य स्रोत भी सिंगापुर ही है।
भारत का फोकस एक्ट ईस्ट पॉलिसी पर है। भारत ने इसे नवंबर 2014 में 12वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान लॉन्च किया था। इस नीति का उद्देश्य हिंद महासागर में बढ़ती समुद्री क्षमताओं का मुकाबला करना और दक्षिण चीन सागर और हिंद महासागर में रणनीतिक साझेदारी बनाना है। भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत पीएम मोदी का ब्रुनेई और सिंगापुर दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments