अमरेली। जिले के राजस्थली गांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। निर्दयी दादी ने 15 माह के मासूम पोते की बेरहमी से हत्या कर दी। पोता रात में रो रहा था, दादी ने उसे चुप कराने के लिए थप्पड़ों से इतना पीटा कि वह हमेशा के लिए शांत हो गया। मासूम बच्चे की मौत की घटना सामने आते ही पूरे गांव के लोग सन्न रह गए।
जानकारी के अनुसार रफीक पुत्र हुसैनभाई सैयद के एक साल और दो महीने के बेटे का शव घोड़े के नीचे पड़ा था और उसके शरीर पर चोट के संदिग्ध निशान थे। मासूम को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित करने पर परिजन सदमे में आ गए। डॉक्टरों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो सभी ने कहा कि उन्हें कुछ मालूम नहीं है। इसके बाद बच्चे के शव को फॉरेंसिक पोस्टमॉर्टम के लिए भावनगर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस भी हैरान हो गई। बच्चे को बेहरमी से पीटा गया था, उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे।
डीएसपी चिराग देसाई ने कहा कि गंभीर घटना में परिवार ही संदेह के घेरे में आ गया है। सभी से कड़ी पूछताछ करने के बाद दादी कुलसनबेन पति हुसैनभाई सैयद ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही अपने मासूम पोते अलीराजक की हत्या की है। कुलसनबेन ने बताया कि रात में उन्हें नींद आ रही थी, तभी पोता जोर-जोर से रोने लगा। उन्होंने चुप कराने की बहुत कोशिश की, पर वह चुप नहीं हुआ। इसके बाद गुस्से में आकर उसे थप्पड़ों से पीटने लगी। दादी की पिटाई से बच्चा बेहोश हो गया और अंत में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दादी कुलशनबेन को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी दी है।