सूरत। गणेशोत्सव में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। सूरत शहर में गणपति उत्सव की तैयारियां हो रही हैं, तो दूसरी तरफ अडाजण में हलपतिवास के लोग सांसद मुकेश दलाल के घर पहुंच गए और गणपति बप्पा मोरिया, हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गए। भीड़ को देखते हुए सांसद के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गणेशजी के पंडाल को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए हैं। पुलिस दोनों गुटों के लाेगों को समझाने की कोशिश कर रही है, पर अभी तक समस्या हल नहीं हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि सूरत के अडाजण इलाके के हलपतिवास में गणेशजी के मंडप को लेकर दो गुटों में विवाद खड़ा हो गया है। हलपतिवास के लोग पिछले 40 वर्षों से अडाजण चार रास्ता के पास सरकारी जमीन पर मंडप बनाकर गणेशोत्सव मनाते आ रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से इस जगह पर नॉनवेज के ठेले लगा दिए गए हैं। दस दिन पहले ही अडाजण थाने में ठेलों को हटाने पर चर्चा हुई थी। हलपतिवास के लोग यहां पंडाल लगाना चाहते हैं, जबकि नाॅनवेज बेचने वाले ठेला हटाने को तैयार नहीं हैं।