बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नरभक्षी भेड़ियों के एक झुंड ने अब तक 10 लोगों की जान ले ली है और 50 लोगों को घायल कर दिया है। इंसानों का खून चख चुके भेड़ियों से गांव के लोग डरने लगे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने भेड़ियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार संभावित ठिकानों पर 9 शार्प शूटरों को तैनात किया गया है।
पुलिस प्रशासन और वन विभाग आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। ऑपरेशन में कुल 15 टीमें और 200 से ज्यादा कर्मचारी शामिल हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि भेड़िये इंसानों का शिकार करना तब तक बंद नहीं करेंगे जब तक उन्हें पकड़ नहीं लिया जाता या भगा नहीं दिया जाता। खासकर छोटे बच्चों को ज्यादा निशाना बना रहे हैं। भेड़ियों को ड्रोन कैमरों से ट्रैक किया जा रहा है लेकिन पकड़े नहीं जा रहे हैं, इसलिए अंततः उन्हें देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है।
हालांकि, नरभक्षियों की पहचान करने के बाद ही मारने की शर्त है ताकि जंगली जानवर को कोई परेशानी न हो। बहराइच के प्रभागीय वनाधिकारी के मुताबिक, उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शूटरों की एक टीम तैयार की गई है। इसमें 6 वन विभाग से और 3 पुलिस विभाग से हैं। वन विभाग ने पूरे अभियान को 3 भागों में बांटा है। सरकार किसी भी कीमत पर बहराइच के लोगों को भेड़ियों के अत्याचार से बचाना चाहती है, इस नरभक्षी जानवर को पकड़कर चिड़ियाघर में ले जाया जाएगा, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे गोली भी मारी जाएगी। जीवित पकड़े गए किसी भी भेड़िये को वापस जंगल में नहीं छोड़ा जाएगा। पीसीसीएफ, वाइल्डलाइफ संजय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयास है कि इन्हें बेहोश करके काबू पा लिया जाए। अगर यह संभव नहीं हुआ तो मारने की अनुमति भी दे दी गई है। बहराइच में लगाई गई टीमों का नेतृत्व अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक पीसी पाठक और मुख्य वन संरक्षक एवी गिरीश कर रहे हैं।