लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नियुक्त अवर अभियंता, संगणक और फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो, वही बुलडोजर चला सकता है। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे। सपा प्रमुख ने कहा था कि सत्ता में आए तो 2027 के बाद बुलडोजर को गोरखपुर की ओर मोड़ देंगे। मुख्यमंत्री योगी ने अब पलटवार करते हुए कहा कि टीपू भी सुल्तान बनने के सपने देख रहे हैं। जब इनको अवसर मिला था, तब युवकों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे थे।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले जब नौकरियां निकलती थीं तो चाचा भतीजे में वसूली की होड़ लगती थी। आज कुछ जिलों में आदमखोर भेड़ियों का आतंक है। 2018 से पहले ऐसा ही आतंक और स्थिति यूपी में थी। इनके भी क्षेत्र बांटे थे। जो आज बोल रहे हैं, इनको पहले भी अवसर मिला था। इन्होंने कुछ नहीं किया।