पोरबंदर। सोमवार को देर रात बचाव कार्यवाही के दाैरान पोरबंदर कोस्टगार्ड का एक हेलीकॉप्टर मांगरोल के पास अरब सागर में क्रेश हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोस्टगार्ड की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। चालक दल के एक सदस्य को बचा लिया गया है, जबकि तीन अभी तक लापता हैं।
जानकारी के अनुसार पोरबंदर से 45 किलोमीटर दूर हरि लीला से एक घायल क्रू मेंबर को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सोमवार को रात में कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर भेजा गया था, जिसमें तकनीकी खराबी आने के बाद उसकी समुद्र में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इसी दौरान हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया। इसके बाद कोस्टगार्ड की रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया। रेस्क्यू के दौरान एक क्रू मेंबर सुरक्षित मिल गया, जबकि लापता तीन क्रू मेंबर्स की तलाश जारी है।