सूरत। मंगलवार को रात में भारी बारिश के बीच जय भवानी ग्रुप के पंडाल में गणेशजी की विशालकाय प्रतिमा लाई गई। इस दौरान भव्य आतिशबाजी की गई। डीजे की धुन पर युवकों ने खूब डांस किया। गोडादरा हेल्थ सेंटर के पीछे, रघुवीर धाम सोसाइटी में जय भवानी ग्रुप की ओर से गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। आंगनबाड़ी के पास ही विशालकाय पंडाल लगाया गया है। जय भवानी ग्रुप की ओर से लगातार दूसरी बार गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गणेशजी की स्थापना 7 सितंबर को शुभ मुहूर्त में की जाएगी।