सूरत। पुलिस ने पांडेसरा और डिंडोली के अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर 15 झोलाछाप डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। बिना डिग्री के दवाखाना खोलकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया है। पुलिस ने पांडेसरा और डिंडोली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी करके इंजेक्शन, दवा और सिरप समेत 59हजार, 390 रुपए का सामान जब्त किया है। पुलिस ने इंजेक्शन और दवा को जांच के लिए लैबोरेटरी में भेज दिया है।
ये हैं गिरफ्तार झोलाछाप डॉक्टर
- मनोज पुत्र सुखवेन्द्र मिश्रा (उम्र-39, निवास- गणपत नगर-1, पांडेसरा)
- राजाराम पुत्र केशव प्रसाद दुबे (34, तृप्तिनगर, बमरोली रोड, पांडेसरा)
- योगेश पुत्र मदनलाल पाटिल (48, ओमनगर, खरवासा रोड, डिंडोली)
- राजेश पुत्र बंशीलाल पटेल(साईं विला अपार्टमेंट, देलाडवा रोड, डिंडोली)
- बृजभूषण पुत्र तारकेश्वर सिंह (55, आशापुरी, गोवालक रोड, पांडेसरा)
- राजकुमार पुत्र सोहनलाल गुप्ता (45, आविर्भाव सोसाइटी-2, पांडेसरा)
- प्रदीप पुत्र मोतीलाल पांडेय (51, सत्यनारायण नगर, पांडेसरा)
- विजय पुत्र बाबूलाल यादव (52, कर्मयोगी-2, बमरोली रोड, पांडेसर)
- मुकेश पुत्र कमलाकांत हाजरा (50, कर्मयोगी-2, बमरोली रोड, पांडेसरा)
- पारस वर्मा (49, संतोषनगर, पांडेसरा)
- असित पुत्र अखिल रॉय (40, गीतानगर-1, पांडेसरा)
- चंद्रभाल पुत्र केदारनाथ पटेल(42, गीतानगर, पांडेसरा)
- ओमकार नाथ पुत्र राम प्रसाद कर्णधार(55, सुखीनगर, पांडेसरा)
- राजनारायण पुत्र बंसी यादव (60, आशीष नगर, पांडेसरा)
- प्रमोद पुत्र अमरेज मौर्य (37, गीतानगर-3, कैलाशनगर चौराहा, पांडेसरा)