सूरत। मौसम विभाग ने मंगलवार, 3 सितंबर को सूरत, भरूच में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। सूरत के कलेक्टर ने भारी बारिश को देखते हुए सूरत शहर और ग्रामीण इलाकों में लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। इसके साथ ही तापी नदी के किनारे और डुबाऊ इलाकों में रहने वालों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी बरत रहा है। बारिश के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की गई है। सूरत में सोमवार को सुबह से आसमान में घने बादल छाए रहे और रातभर बारिश होती रही। मौसम विभाग की ओर से सोमवार-मंगलवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।