Wednesday, April 30, 2025
Homeप्रादेशिकराजस्थान के बाडमेर में वायुसेना का MIG 29 फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट...

राजस्थान के बाडमेर में वायुसेना का MIG 29 फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट ने बचाई जान

बाडमेर। सोमवार को देर शाम बड़ा हादसा टल गया। मिग-29 फाइटर प्लेन मनानियों की ढाणी के पास क्रैश हो गया। पायलट ने प्लेन को आबादी से दूर रेत के टीलों की तरफ ले गया। पायलट ने पैराशूट की मदद से प्लेन से कूदकर अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि जब फाइटर प्लेन नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन पर था। प्लेन में अचानक गंभीर तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते पायलट को आपात स्थिति में विमान से बाहर निकलना पड़ा। प्लेन के क्रैश होते ही ग्रामीणों ने पुलिस और वायुसेना अधिकारियों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर बाड़मेर के जिला कलेक्टर निशांत जैन और एसपी नरेंद्र सिंह मीणा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी ली।
भारतीय वायुसेना ने भी सोशल मीडिया (X) पर इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि बाडमेर सेक्टर में हो रहे नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान मिग-29 में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई थी। वायुसेना ने यह भी पुष्टि की कि पायलट पूरी तरह सुरक्षित है और इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments