गिर सोमनाथ। प्रथम ज्योर्तिलिंग सोमनाथ मंदिर में गुजराती सावन के आखिरी सोमवार पर ट्रस्ट परिवार की ओर से लघुरूद्र यज्ञ और ज्योति पूजा की गई। ट्रस्ट परिवार की ओर से सोमवार को लघुरूद्र, होमात्मक लघुरूद्र और सोमेश्वर महापूजा करके विश्व के कल्याण की कामना की गई। ज्योत पूजा में सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रवीणभाई लहरी, गिर सोमनाथ के जिला न्यायाधीश पीएस गढवी, जनरल मैनेजर विजय सिंह चावड़ा समेत श्रद्धालु भारी संख्या में मौजूद रहे। महाआरती करने के बाद मंदिर के पद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।