पेरिस। भारत के पैरा एथलीट सुमित अंतिल ने पेरिस पैरालंपिक में पुरुष भाला फेंक एफ64 वर्ग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। सुमित टोक्यो पैरालंपिक के प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहे। सुमित ने लगातार दूसरी बार पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीता है।
राष्ट्रपति द्रौपदू मुर्मू ने सुमित की स्वर्णिम सफलता पर बधाई दी है। राष्ट्रपति ने कहा कि पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले सुमित की कामयाबी पर पूरे देश को नाज है। लगातार दो स्वर्ण पदक जीतकर सुमित खिलाड़ियों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं।
सुमित अंतिल की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया(X) पर उन्हें बधाई संदेश भेजा। पीएम मोदी ने पेरिस पैरालंपिक में सुमित के प्रदर्शन को असाधारण करार दिया। पुरुषों की जेवलिन F64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा- सुमित ने असाधारण निरंतरता और उत्कृष्टता दिखाई है। उनके आगामी स्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं।