Wednesday, March 19, 2025
Homeसूरतबैंक में खाता खोलकर किट और सिम कार्ड दुबई भेजने के एक...

बैंक में खाता खोलकर किट और सिम कार्ड दुबई भेजने के एक और रैकेट का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

सूरत। कमीशन का झांसा देकर बैंक खाता खोलने और उसके इंस्टेंट किट और सिम कार्ड को राजस्थान के रास्ते दुबई भेजने के एक और रैकेट का सूरत पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कापोद्रा पुलिस ने कॉर्पोरेट खाता खोलने से पहले बिना नंबर प्लेट वाली नई स्कॉर्पियो में अमरेली के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 बैंक खाता किट, अलग-अलग कंपनियों के 7 सिम कार्ड, 21 चेक बुक और पास बुक, 12 पैन कार्ड और आधार कार्ड, 10 फर्जी फर्म/जेनरेशन अनुबंध, 12 रबर स्टांप, कैश काउंटर मशीन और नई स्कॉर्पियो गाड़ी समेत कुल 17.28 लाख रुपए का सामान जब्त किया है।
कापोद्रा थाने के हेड कांस्टेबल पृथ्वीराज सिंह रावजीभाई और कांस्टेबल विपुल सिंह पंचाभाई ने खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार शाम को कापोद्रा चौराहे के पास, मंगलदीप कॉम्प्लेक्स के सामने से बिना नंबर प्लेट की नई स्कार्पियो कार से कुर्ती और साड़ी का ऑनलाइन कारोबार करने वाले 21 वर्षीय अवनीत पुत्र भूपतभाई ठुम्मर (निवासी- A 3/504, ओम प्लाजा, कठोदरा, कामरेज, जिला सूरत) और 21 वर्षीय सॉफ्टवेयर डिजाइनर आयुष पुत्र विपुल वसोया(ए/135, शक्तिलेक सोसायटी, ननसाड गांव, कामरेज) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपियों ने अपने दोस्तों और परिचितों को कमीशन का झांसा देकर बैंक खाते खोले, उनके तत्काल किट और सिम कार्ड हासिल करके जयपुर, राजस्थान में एक साइबर धोखाधड़ी गिरोह के जरिए दुबई भेजा था। दोनों आरोपी अब तक अब तक 45 से अधिक जीएसटी से जुड़े करंट अकाउंट खोलकर जयपुर के गिरोह को दे चुके हैं। कापोद्रा पुलिस दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की छानबीन कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments