Wednesday, March 19, 2025
Homeअहमदाबादगुजरात में बारिश-बाढ़ आपदा को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, नुकसान...

गुजरात में बारिश-बाढ़ आपदा को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, नुकसान का आकलन करने के लिए टीम गठित

नई दिल्ली/अहमदाबाद। गुजरात में अगस्त महीने में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में बाढ़ आ गई। राज्य में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, कई जिलों में लोग प्रभावित हुए हैं। प्रदेश में भारी बारिश के कारण 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब गुजरात में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम का गठन किया है।

इस संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक अंतर-मंत्रालयी टीम जल्द ही गुजरात के बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेगी। जिसमें 25 से 30 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश के लिए गृह मंत्रालय द्वारा गठित अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) का नेतृत्व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) के कार्यकारी निदेशक को करना है।
गुजरात में पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण कई शहरों में बाढ़ आ गई है। बिजली कनेक्शन टूटे होने से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। भारी बारिश के कारण राज्य में अब तक 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य में 7 राष्ट्रीय राजमार्ग, 66 राज्य राजमार्ग, 92 अन्य सड़कें और 774 पंचायत सड़कें समेत 939 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। गुजरात में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने मौसम वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है। गौरतलब है कि कम दबाव वाले क्षेत्र की हवाएं उत्तर-पश्चिम की ओर चलने वाली थीं, लेकिन अपनी दिशाओं से भटककर दूसरी दिशाओं में पहुंचने से मौसम का रुख बदल गया है। वहीं वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि ऐसी स्थिति आगे भी बनी रहेगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments