नई दिल्ली/अहमदाबाद। गुजरात में अगस्त महीने में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में बाढ़ आ गई। राज्य में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, कई जिलों में लोग प्रभावित हुए हैं। प्रदेश में भारी बारिश के कारण 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब गुजरात में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम का गठन किया है।
गुजरात में पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण कई शहरों में बाढ़ आ गई है। बिजली कनेक्शन टूटे होने से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। भारी बारिश के कारण राज्य में अब तक 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य में 7 राष्ट्रीय राजमार्ग, 66 राज्य राजमार्ग, 92 अन्य सड़कें और 774 पंचायत सड़कें समेत 939 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। गुजरात में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने मौसम वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है। गौरतलब है कि कम दबाव वाले क्षेत्र की हवाएं उत्तर-पश्चिम की ओर चलने वाली थीं, लेकिन अपनी दिशाओं से भटककर दूसरी दिशाओं में पहुंचने से मौसम का रुख बदल गया है। वहीं वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि ऐसी स्थिति आगे भी बनी रहेगी।