जूनागढ़। बिजली के तार पर बैठे मोर का शिकार करने की कोशिश में एक तेंदुआ बिजली की लाइन में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वाकया जूनागढ़ के पास खड़िया गांव के बाहरी इलाके का है। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर जाकर तेंदुए के शव को बिजली के तार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जूनागढ़ और आसपास के इलाकों में बिजली के झटके से जंगली जानवरों के मरने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। अधिकांश जंगली जानवरों की शिकार करने की कोशिश में मौत हो जाती है। जूनागढ़-बिलखा रोड पर खड़िया गांव के पास खेत में ट्रांसफार्मर वाले बिजली के खंभे के तार पर मृत तेंदुए के लटके होने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
बिजली के खंभे में जिस तार पर तेंदुआ मृत अवस्था में लटका हुआ था, उसके ठीक बगल में कई बड़े-बड़े पेड़ हैं। वन विभाग का अनुमान है कि पेड़ की डाल पर छिपकर बैठा तेंदुआ बिजली के तार पर बैठे मोर का शिकार करने के लिए पेड़ से कूदा, लेकिन मोर उड़ गया और तेंदुआ बिजली की लाइन में फंस गया। फिलहाल घटनास्थल से तेंदुए का शव बरामद हुआ है।
तेंदुए के शव को बिजली लाइन से नीचे उतारकर पीएम के लिए जूनागढ़ के सकरबाग चिड़ियाघर में ले जाया गया। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि तेंदुए की बिजली के करंट हुई। शिकार के प्रयास में तीन से चार साल की मादा तेंदुए की मौत के बाद वन विभाग ने आगे की जांच शुरू कर दी है।