अहमदाबाद। शिक्षा विभाग ने माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक में शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है। राज्य शिक्षा विभाग ने 4000 पुराने शिक्षकों की भर्ती निकाली है। 2000 माध्यमिक और 2000 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए 12 सितंबर से 26 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
राज्य शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की भर्ती को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जिसमें गैर सरकारी अनुदान प्राप्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए लगभग 4000 पुराने शिक्षकों की नियुक्ति जाएगी। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने माध्यमिक में करीब 2000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है।