गांधीनगर। गांधीनगर में 7वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी मौजूद रहे। देशभर में 1 से 30सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा। केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा साल 2017-18 से हर साल सितंबर में राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान अन्नप्रासन, गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों को पोषण बॉस्केट का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता किट दिए जाएंगे। पोषण माह के दौरान अलग-अलग थीम अनेक कार्यक्रम भी आयोजित हाेंगे।