देहरादून। केदारनाथ धाम में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। एक खराब हेलीकॉप्टर को दूसरे हेलिकॉप्टर में बांधकर ले जाया जा रहा था, तभी वायर टूट गया और हेलीकॉप्टर आसमान से सीधे मंदाकिनी नदी में गिर गया। घटना का वीडियो सामने आया है।
बताया जा रहा है कि क्रिस्टल हेलीकॉप्टर को ठीक करने के लिए वायु सेना के MI-17 हेलीकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट करके गौचर हवाई पट्टी लाया जा रहा था। इस दौरान MI-17 हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ने लगा। पायलट ने खतरे को भांपते हुए हेलीकॉप्टर को खाली स्थान पर ड्रॉप कर दिया।
जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि शनिवार को MI-17 एयरक्राॅफ्ट की मदद से हेलीकॉप्टर को मरम्मत करने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी। आज सुबह MI-17 एयरक्राॅफ्ट से क्रिस्टल हेलीकॉप्टर को गौचर पहुंचाया जाना था। कुछ दूर जाने के बाद MI-17 का संतुलन बिगड़ने लगा और थारू कैंप के नजदीक पहुंचते ही उसे ड्राॅप करना पड़ा।
एसडीआरएफ ने बताया कि खराब हेलीकॉप्टर को सेना के एयरक्राॅफ्ट की मदद से केदारनाथ हेलीपैड से गौचर हेलीपेड ले जाया जा रहा था, पर वह लिंबोची के पास मंदाकिनी नदी में गिर गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई।
बता दें, 24 मई को केदारनाथ धाम में क्रिस्टल हेलीकॉप्टर खराब हो गया था। हेलीकॉप्टर में 6 यात्री सवार थे।