सूरत। भारी बारिश होने से सड़कें जगह-जगह टूट गई हैं। मुख्यमंत्री की सूचना के बाद सूरत के जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक करके हाईवे और जिला पंचायत की सड़कों को एक सप्ताह में मरम्मत करने का आदेश दिया है।
प्रदेश में भारी बारिश होने से हाईवे समेत सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर, डीडीओ और नगर निगम के आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके रास्तों की तत्काल मरम्मत कराने की सूचना दी थी। शनिवार को सूरत के जिला कलेक्टर डॉ. सौरभ पारघी ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी, जिला पंचायत समेत सभी अधिकारियों को एक सप्ताह में टूटी सड़कों की मरम्मत करने का आदेश दिया है। रास्तों की मरम्मत होने के बाद फोटो खींचकर उसे गूगल एप पर अपलोड करना होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी दी जाएगी। सड़कों की मरम्मत की देखरेख का जिम्मा डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया है।