नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत का दौर खत्म हो गया है। उसके साथ कैसे रिश्तों की कल्पना कर सकते हैं। भारत अब आतंकवाद और बातचीत को एक साथ नहीं देख सकता है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को समझना होगा कि भारत के साथ बातचीत करने के लिए उसे आतंकवाद का पूरी तरह से समाप्त करना होगा। विदेश मंत्री ने आगे कहा कि अतीत में पाकिस्तान से बातचीत करने के कई प्रयास किए गए, पर आतंकवाद पर उसकी दोहरी नीति के कारण यह संभव नहीं हो सका।
बता दें, पाकिस्तान में अक्टूबर में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया है।