सूरत। रिंग रोड पर टेक्सटाइल मार्केट में स्थित आलीशान टेक्स प्लाजा होटल की सातवीं मंजिल पर लिफ्ट के पैसेज में गिरने से केरल के व्यापारी की मौत हो गई। केरल का व्यापारी सातवीं मंजिल पर लिफ्ट का दरवाजा खोलकर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी लिफ्ट के पैसेज में गिर गया। व्यापारी अपनी पत्नी के साथ सूरत में साड़ी खरीदने आया था। मृतक की पहचान 37 वर्षीय रंजीत बाबू रामचंद्र नायर के रूप में हुई है।
मृतक रंजीत कपड़े का कारोबार शुरू करने के लिए पत्नी के साथ सूरत में खरीदारी करने आया था। सूरत आने के दो घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। रंजीत बाबू की पत्नी सितारा फैशन डिजाइनर है। बताया जाता है कि रंजीत गुरुवार को शाम 4 बजे पत्नी के साथ टेक्स प्लाजा होटल में आया था। वह एक कमरे में ठहरा था और शाम को 6 बजे साबुन, टूथपेस्ट लेने के लिए बाहर जा रहा था और हादसे का शिकार हो गया। रंजीत सातवीं मंजिल पर लिफ्ट का इंतजार कर रहा था। लिफ्ट आने से पहले ही उसकी जाली खुल गई और उसमें पैर रखते ही रंजीत नीचे पैसेज में गिर गया।
उधर, मृतक की पत्नी सितारा ने आरोप लगाया है कि होटल प्रबंधन की लापरवाही से यह हादसा हुआ। सितारा ने होटल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
हादसे के बाद डीसीपी भगीरथ गढवी ने बताया कि शाम करीबन साढ़े 6 बजे रंजीत नीचे उतरने के लिए लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे। लिफ्ट के आने से पहले ही उसका दरवाजा खुल गया और वह नीचे गिर गए। हादसे में रंजीत की मौत हो गई। लिफ्ट की तकनीकी जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद होटल मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है और एफएसएल की मदद भी ली जा रही है।