सूरत। बारिश में सड़कों की खराब दशा को लेकर वराछा के विधायक कुमार कानाणी ने नगर निगम को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है। विधायक कानाणी ने पत्र में लिखा है- भारी बारिश से सड़के खस्ताहाल हो गई हैं, इससे लोगों को परेशानी हो रही है। ट्रैफिक विभाग द्वारा चौराहों पर सिग्नल लगाए गए हैं, जिस पर लोग अमल कर रहे हैं। सड़क पर इतने गड्ढे हैं कि 60 सेकंड बाद जब सिग्नल की लाइट ग्रीन होती तो लोगों की गाड़ी आगे बढ़ती ही नहीं है, कुछ जाते ही फिर से सिग्नल की लाइट रेड हो जाती है और लोगों को घंटों तक सिग्नल पार करने के लिए खड़ा रहना पड़ता है। सड़क पर गड्ढों से वाहन चालक परेशान हो गए हैं। इतना होने के बावजूद नगर निगम प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। विधायक कुमार कानाणी ने पत्र लिखकर टूटी सड़कों की तुरंत मरम्मत करने की मांग की है।