राजकोट। प्रदेश में पिछले चार दिनों से भारी बारिश हो रही है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक और सौराष्ट्र से लेकर कच्छ तक हर जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
पिछले 24 घंटों में द्वारका, जामनगर और जामखम्भलिया में भारी बारिश हुई। आज बुधवार को सुबह छह बजे तक खंभालिया में 18.5, जामनगर में 15.5 इंच बारिश हुई। जामजोधपुर और लालपुर तहसील में 13-13 इंच, पोरबंदर के राणावाव में 12 इंच, भणवाद में 10.5 इंच, कल्याणपुर में 10.5 इंच, द्वारका में 10 इंच, लोधिका में 10 इंच बारिश हुई। गुजरात में एक साथ तीन सिस्टम सक्रिय होने से हर जगह भारी बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों में 250 तहसीलों में बारिश दर्ज की गई है। भादर डैम से पानी छोड़ने से धोराजी और उपलेटा से संपर्क टूट गया है।
उधर, राजकोट में भारी बारिश से जन्माष्टमी मेले में पानी भर गया है। राजकोट में पिछले तीन दिनों में 25 इंच बारिश हुई है। आजी डैम ओवर फ्लो हाे गया है। वहीं, रामनाथ मंदिर पानी में डूब गया है।