जूनागढ़। जूनागढ़ जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जूनागढ़, केशोद, मेंडारा, भेसाण में छह इंच, मालिया हाटिना में दो और मांगरोल में एक इंच बारिश हुई। ओजत, उबेन, सोनारख, कलवा नदियों में फिर बाढ़ आ गई है।
बारिश के साथ हवा चलने का अनुमान है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सूचना दी गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और मछुआरों को चेतावनी देने के लिए मंगरोल बंदरगाह पर तीन नंबर का सिग्नल लगाया गया है। केशाद में एनडीआरएफ और जूनागढ़ में एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है।
मांगरोल में भारी बारिश के दौरान एक नाव के समुद्र में डूबने का वीडियो सामने आया है। जानकारी के अनुसार समुद्र में मछली पकड़ने गए मछुआरे नाव से वापस लौट रहे थे, तभी समुद्र में तूफान आ गया। इसी बीच नाव का इंजन बंद हो जाने से नाव अचानक समुद्र में पलट गयी। नाव पर 8 मछुआरे सवार थे, जिनमें से 3 को बचा लिया गया है, जबकि 4 लोगों की तलाश की जा रही है और एक मछुआरे की मौत हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी कलेक्टर समेत अधिकारियों का काफिला और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय तैराकों की मदद से समुद्र में डूबे मछुआरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
उधर, इंडियन कोस्टगार्ड के जवानों ने द्वारका के पास समुद्र में फंसे 13 मछुआरों का रेस्क्यू करके सुरक्षित ओखा बंदरगाह पर पहुंचाया है। गुजरात इन्फार्मेशन ने सोशल मीडिया(X) पर रेस्क्यू का वीडियो पोस्ट किया है।