अहमदाबाद। गुजरात में पिछले तीन दिनों में लगातार हाे रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से अब तक सीजन की 100 फीसदी बारिश पूरी हो चुकी है। पिछले साल सीजन की शत-प्रतिशत बारिश के लिए 19 सितंबर तक इंतजार करना पड़ा था। राज्य के 16 जिलों में 100 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई है, जबकि 66 तहसीलों में 40 इंच से ज्यादा बारिश हुई है।
क्षेत्रवार बात करें तो कच्छ में 22.29 इंच के साथ सबसे अधिक 116.79 प्रतिशत बारिश हुई है, दक्षिण गुजरात में 108.20 प्रतिशत, जबकि सौराष्ट्र में 29.49 इंच के साथ सीजन की 101.52 प्रतिशत बारिश हुई है। वहीं, पूर्वी-मध्य गुजरात सीजन की 100 फीसदी बारिश से सिर्फ 1.25 फीसदी दूर है। उत्तरी गुजरात में सीजन की 80 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।
जिलेवार बात करें तो वलसाड में सबसे अधिक 99 इंच, नवसारी में 89.37 इंच और डांग में 82.42 इंच बारिश हुई है। 50 इंच से अधिक बारिश होने वाले जिलों में सूरत, तापी, जूनागढ़, द्वारका शामिल हैं। तहसीलवार बात करें तो नवसारी के खेरगाम में सबसे ज्यादा 121.44 इंच, वलसाड के कपराडा में 117.71 इंच बारिश हुई, जबकि बनासकांठा में सबसे कम 68.55 प्रतिशत बारिश हुई है।
अहमदाबाद जिले की बात करें तो यहां 22.16 इंच औसत के साथ 83.10 फीसदी बारिश हो चुकी है। अहमदाबाद शहर में 30.39 इंच के साथ 94 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई।
गुजरात के 76 बांध ओवरफ्लो, 46 बांधों के 70 से 100 फीसदी तक भरने पर हाई अलर्ट घोषित
गुजरात में सावन-भादों का महीना जलाशयों के लिए जल भंडारण की दृष्टि से फलदायी रहा है। राज्य के 207 जलाशयों में से 78 प्रतिशत जलाशयों में उनकी क्षमता के मुकाबले पानी जमा हो चुका है। हालांकि, 31 जलाशयों में सिर्फ 25 फीसदी पानी ही आया है। राज्य में भारी बारिश से 76 जलाशय यानी 100 प्रतिशत, जबकि 46 जलाशय 70 से 100 प्रतिशत भर गए हैं।
इसके अलावा राज्य के 23 जलाशयों के 50 फीसदी से 70 फीसदी तक भरने पर अलर्ट किया गया है। 30 जलाशय 25 से 50 प्रतिशत तक भरे हुए हैं और 31 जलाशय 25 प्रतिशत से कम भरे हुए हैं।
जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सरदार सरोवर योजना में 3.38 लाख क्यूसेक पानी की आवक के सामने 3.85 लाख क्यूसेक पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है, जबकि वणाकबोरी जलाशय में 2.87 लाख क्यूसेक की आवक के मुकाबले 2.87 लाख क्यूसेक छोड़ा जा रहा है। उकाई में 2.47 लाख क्यूसेक की आवक के मुकाबले 2.46 लाख क्यूसेक का आउटफ्लो, एजी-4 में 1.63 लाख क्यूसेक के मुकाबले 1.63 लाख क्यूसेक का आउटफ्लो, कडाणा में 1.50 लाख क्यूसेक के मुकाबले 1.25 लाख क्यूसेक का आउटफ्लो है।
इसके अलावा अन्य 94 जलाशयों में 70,000 से 1,00,000 क्यूसेक तक पानी आया है। मध्य गुजरात के 17 जलाशयों में 87 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात के 13 जलाशयों में 78 प्रतिशत, सौराष्ट्र के 141 में 66 प्रतिशत, कच्छ के 20 में 61 प्रतिशत, जबकि उत्तर गुजरात के 15 जलाशयों में 39 प्रतिशत से अधिक पानी जमा हुआ है। पिछले वर्ष इस समय 207 जलाशयों में 76 प्रतिशत से अधिक जल संग्रहण दर्ज किया गया था।