अलीगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अलीगढ़ के खैर कस्बे में गुरुकुल पब्लिक स्कूल में रोजगार मेले का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान टैबलेट, लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण और सात सौ करोड़ से अधिक की लागत के 304 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के साथ सुरक्षा भी जरूरी है, सुशासन के बिना कुछ भी नहीं है। युवाओं को रोजगार दिए बिना कुछ नहीं हो सकता। अब देश आगे बढ़ रहा है। सरकार में रोजगार दिए जा रहे हैं। कंपनियां सरकार के साथ मिलकर युवाओं को रोजगार देने के लिए उनके पास जा रही हैं। आजादी के बाद से अलीगढ़ विकास को तड़प रहा था। जाति के नाम पर बांट रहे थे। विकास के नाम पर कुछ नहीं किया।
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश को दंगा प्रदेश बना दिया था। अब बेटियों और व्यापारियों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। सम्मान सबको देंगे। विकास सबको देंगे। मगर किसी को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे। हम इनकी संपत्ति छीनगर गरीबों में बांट देंगे। प्रयागराज में हमने यही किया। माफिया की जमीन पर पीएम आवास बना दिए हैं। उज्जवला, आयुष्यान योजनाओं का लोगों को लाभ दिया जा रहा है। बिजली में कोई भेदभाव नहीं है। खेल कोटे में नौकरी दे रहे हैं।
सीएम ने खैर में मिनी स्टेडियम की घोषणा करते हुए कहा कि आज ही इसकी नींव रखी जाएगी। यहां की योजनाओ को तेजी से पूरा किया जा रहा है। सड़कों की मरम्मत को पैसा दिया है। स्वास्थ्य केंद्र, बिजली घर के काम पूरे कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रगति तेजी हो रही है। अब यह देश विकास में काफी आगे है। इस रफ्तार को थमने मत दीजिये।