Tuesday, March 18, 2025
Homeराष्ट्रीयमायावती का बड़ा ऐलान- किसी भी चुनाव में कांग्रेस-सपा से गठबंधन नहीं...

मायावती का बड़ा ऐलान- किसी भी चुनाव में कांग्रेस-सपा से गठबंधन नहीं करेंगे

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने ऐलान किया है कि किसी भी चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे। मायावती ने कांग्रेस और सपा पर बाबासाहब भीमराव आंबेडकर की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने कभी उन्हें जीत जी या मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया।

मायावती ने आगे कहा कि सपा और कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कांशीराम की मृत्यु पर राजकीय या राष्ट्रीय शोक की घोषणा नहीं की। सपा-कांग्रेस की दोगली सोच, आचरण और चरित्र से सजग रहने की जरूरत है। बसपा सुप्रीमो ने सवाल उठाते हुए कहा कि इतने सालों तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने जाति जनगणना क्यों नहीं कराई?
मायावती ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए ऐलान किया कि हम अब किसी भी चुनाव में सपा और कांग्रेस जैसी आरक्षण विरोधी पार्टियों के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। यह एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के हित में नहीं होगा। मायावती ने राहुल गांधी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने से पहले कई सालों तक कांग्रेस सत्ता में थी, फिर अब तक जाति आधारित जनगणना क्यों नहीं कराई गई? अब इसकी मांग क्यों की जा रही है?
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments